भ्रष्टाचार मामले में सिपाही नरेंद्र कुमार धीरज बर्खास्त, DGP सिंघल के आदेश पर कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति में हुआ था खुलासा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार पुलिस के सिपाही नरेंद्र कुमार धीरज की पुलिस में नौकरी से छुट्टी हो गई है। DGP एसके सिंघल के आदेश के बाद नरेंद्र कुमार धीरज को बर्खास्त कर दिया गया है। बता दें कि इनके खिलाफ ठोस कार्रवाई किए जाने को लेकर आर्थिक अपराध इकाई की तरफ से अनुशंसा की गई थी। इनके ऊपर सरकारी नौकरी करते हुए जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप है।

पुलिस मुख्यालय के आदेश पर नरेंद्र कुमार धीरज के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए थे। बता दें कि इस मामले में लखीसराय के SP को जांचकर्ता बनाया गया था। बता दें कि यह बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर भी हैं। वहीं मामले को लेकर सिपाही की ओर से भी जवाब मांगा गया था। वहीं पुलिस मुख्यालय का कहना है कि उन्होंने कुछ सही स्पष्टीकरण नहीं दिया।

वहीं सिपाही नरेंद्र कुमार धीरज ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन पर बदले की भावना से कार्रवाई की गई है। उन्होंने DGP एसके सिंघल के खिलाफ आवाज उठाई थी। DGP के नियुक्ति पर ही सवाल खड़ा कर दिया। नरेंद्र कुमार धीरज का दावा है कि DGP की नियुक्ति को ही उन्होंने अवैध बता सुप्रीम कोर्ट में एक रिट याचिका दाखिल किया था। जिसे लेकर ही ये कार्रवाई की गई है।

Share This Article