NEWSPR डेस्क। खबर मुंगेर से है। जहां तारापुर थानाक्षेत्र के महेशपुर गांव में रविवार की देर संध्या एक ही घर में तीन शव पहुंचने से परिवार में जहां कोहराम मचा। वहीं पूरे गांव में मातम छा गया। तीनों मृतक का शव गांव पहुंचते ही शव को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजुम उमड़ पड़ा। मृतक में महेशपुर गांव निवासी विश्वदेव सिंह का 42 वर्षीय पुत्र ऋषिकेश सिंह, नाती पुष्पेंद्र कुमार (17) यशराज कुमार (13) शामिल हैं।
जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि बीते शनिवार को भागलपुर के कहलगांव में गंगा स्नान के दौरान डूबने से आर्मी जवान ऋषिकेश और इनके दो भेगना पुष्पेंद्र और यशराज की मौत हो गई। कहलगांव पुलिस के नेतृत्व में गोताखोर की मदद से रात्रि करीब 8:30 बजे तीनों के शव को गंगा से बरामद कर लिया गया था। इधर गंगा में डूबने की खबर पर घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों के नेतृत्व में तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया था। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद मामा और दोनों भैगना के शव को तारापुर के महेशपुर गांव लाया गया।
इधर पति ऋषिकेश के शव को देखते ही पत्नी नीधि दहाड़ मारकर रो पड़ी। शव के पास खड़ी महिलाओं के द्वारा हटाये जाने पर नीधि ऋषिकेश के शव से अलग नहीं हो रही थी। अपने छोटे बेटे ऋषभ बेटी रिद्धि को सीने से सटा कह रही थी कि पापा को उठाओ पापा नहीं उठ रहे हैं। पुष्पेंद्र और यशराज भैया को भी उठाओ वो भी नहीं उठ रहे हैं। नीधि रोते रोते बेहोश हो जा रही थी। परिजनों के जानकारी के अनुसार मृतक जवान और दोनों किशोर का दाह संस्कार सोमवार को सुल्तानगंज श्मशानघाट में किया जायेगा।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट