NEWSPR डेस्क। सोमवार को मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर बेगूसराय में हुए पत्रकार सुभाष की हत्या के विरोध में NUJ(बिहार) मुजफ्फरपुर इकाई के द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत पत्रकार सुभाष कुमार की आत्मा की शांति की कामना की। इसके साथ ही इस तरह के पत्रकारों की हत्या एवं पत्रकारों पर जानलेवा हमले की बढ़ रही घटना को निंदनीय बताया।
बिहार प्रदेश इकाई के संजीव कुमार ने निंदनीय बताते हुए कहा कि इस तरह की घटना से लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कमजोर हो रहा है और इसका खामियाजा समाज को भुगतना पड़ेगा। इसीलिए सभी लोगों से आग्रह है कि अपने-अपने स्तर से पत्रकारों की रक्षा के लिए अवश्य प्रयास करें। कार्यक्रम में इकाई के सचिव अभिषेक आनंद ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कहा कि लोगों की आवाज बनने वाले हम पत्रकारों की आवाज को दबाने की साजिश हो रही है। हमले और हत्या की घटनाओं पर अब सभी पत्रकारों को संगठनात्मक रूप से एकजुट होकर विरोध करना चाहिए।
मुजफ्फरपुर इकाई इस कड़ी में हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजीव कुमार, अभिषेक आनंद, राजकुमार, रूपेश कुमार, सावन कुमार, निजाम समीर, शीला चंद्रा, उमाशंकर गिरी, सुशील कुमार, कुंदन कुमार, दीपक पटेल, राशिद रेजा, पवन कुमार, कृष्णा कुमार, गौरव कुमार एवं अन्य कई साथी मौजूद रहे।
मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट