नक्सलियों के गढ़ में घुसकर चला सर्च ऑपरेशन, रेडियो सेट-10 चार्जर व नक्सल पर्चा समेत अन्य चीजें बरामद, SP ने दी जानकारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर पुलिस को फिर से बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एसपी जेजे रेड्डी के नेतृत्व में अभियान चलाया। जिसमें एसटीएफ जमालपुर एवं एएसपी अभियान एवं बरियारपुर थाना पुलिस भी शामिल थी। पहाड़ी इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र ऋषि कुंड के ऊपर अमझर के जंगली पहाड़ी इलाके में नक्सल रोधी को लेकर यह अभियान चलाया गया।

सर्च ऑपरेशन में एसटीएफ जमालपुर नक्सल सेल पुलिस मुंगेर एवं मुंगेर पुलिस मौजूद थे। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस के द्वारा नक्सलियों के 2 रेडियो सेट, 10 चार्जर, डेटोनेटर 1, तार 50 फिट के अलावा दो नक्सल पर्चा भी बरामद किया है। प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान मुंगेर एसपी जेजे रेड्डी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की नक्सलियों द्वारा किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी। सूचना मिलते ही मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऋषि कुंड स्थित अमझर कोल पहाड़ी के जंगलो एवं पहाड़ी इलाको में संयुक्त रेड ऑपरेशन चलाया गया।

एसटीएफ जमालपुर द्वारा सर्च ऑपरेशन का संचालन अमझर के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में किया गया। जिसके दौरान नक्सल एरिया में नक्सलियों के द्वारा उपयोग किए जाने वाला भारी मात्रा में कई तरह के आपत्तिजनक सामानों को बरामद किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान मुंगेर एसपी जेजे रेड्डी ने बताया कि मुंगेर पुलिस नक्सलियों के हर मंसूबों को  नाकाम करने में लगी हुई है। जिस वजह से मुंगेर जिला में लखीसराय एवं जमुई जिला के क्षेत्र में पढ़ने वाला बॉर्डर पर भी नक्सली गतिविधि पर नजर रखने के लिए एसटीएफ का कैंप लगाया गया है।

जिस कारण अब नक्सली भी काफी डरे सहमे हुए हैं और पुलिस से बचने के लिए अब नए नए तरीके अपना रहे हैं । मुंगेर पुलिस नक्सलियों के हर मंसूबे को ध्वस्त करती आ रही है। यही वजह है कि बीते दिनों  एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया था, इसके बाद लगातार नक्सली के अड्डे पर छापेमारी करने के बाद नक्सलियों द्वारा उपयोग करने वाले आपत्तिजनक सामान को बरामद किया गया है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article