बिहार: मानव तस्करी पर रोकथाम के लिए बैठक, तस्करी को असफल बनाने के लिए दिया जाएगा जोर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में मानव तस्करी रोधी ईकाई क्षेत्रक मुख्यालय रक्सौल ने मानव तस्करी पर रोकथाम में परस्पर सहयोग के लिए एक बैठक की। जिसमें एक दूसरे के सहयोग से मानव तस्करी पर रोकथाम अधिक कैसे की जायेगी। इंस्पेक्टर मनोज कु. शर्मा ने एएचटीयू क्षेत्रक मुख्यालय रक्सौल के कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया तथा मिलकर मानव तस्करी के हर तरीके को असफल करने के उपर जोर दिया।

डा० वंदना कांत द्वारा कहा गया कि अधिक गरीबी और मानसिक बिमारियाँ भी मानव तस्करी के अधिक अवसर बढ़ा रही है इसलिए हमारे द्वारा मानव तस्करी के शिकार असहाय लोगों के मानसिक व शारीरिक बीमारी में भी सहायता प्रदान करती है। इस अवसर पर न्याय प्रोजेक्ट (NGO) के संदीप कुमार शर्मा अपने द्वारा किसी भी पीड़ित ले लिए लीगल सहयोग और रेस्क्यू के पश्चात उसको दिये जाने वाले लाभों की जानकारी दी।

इस अवसर पर इंस्पेक्टर मनोज कु. शर्मा, प्रोजेक्ट डाइरेक्टर  डा० वंदना कांत, कोर्डिनेटर् संदीप कुमार शर्मा व प्रणय सहाय, पूर्णिमा मुख्य/ आरक्षी/जी.डी राम कुमार, महिला आरक्षी/जी.डी शिल्पी सिंह, महिला आरक्षी/जी.डी डांडी पावनी इत्यादि के अतिरिक्त लगभग 40 व्यक्ति उपस्थित रहे।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article