रजत राज
पटना : कारगिल विजय दिवस को भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य का प्रतीक पर्व बताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने पार्टी के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ द्वारा कारगिल विजय दिवस की 21 वीं वर्षगांठ पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हो, शहीद सैनिकों को एक मिनट मौन रह कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. वर्चुअल माध्यमों के जरिए आयोजित इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, संगठन महामंत्री नागेन्द्र जी, सह संगठन मंत्री शिवनारायण महतो समेत पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रकोष्ठ के सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के संयोजक आशुतोष शाही ने की.
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा “ आज के दिन हम परमवीर चक्र विजेता कैप्टेन विक्रम बत्रा, कैप्टेन मनोज कुमार पांडे, संजय कुमार, सूबेदार योगेन्द्र सिंह यादव, बिहार के सभी 18 शहीद हुए जवानों समेत कारगिल में शहीद हुए सभी 527 अमर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन करते हैं. कारगिल का युद्ध केवल दो देशों के बीच का संघर्ष नहीं था, बल्कि यह असत्य के खिलाफ़ सत्य और अधर्म के खिलाफ धर्म का शंखनाद था. यह बंदूक के दम पर साम्राज्य फ़ैलाने वाली ताकतों के खिलाफ़ मातृभूमि की रक्षा के लिए उठे हाथों का संघर्ष का था, जिसमें हमारे रणबांकुरों ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दुश्मन के छक्के छुड़ा दिए थे. यह दिवस हमें अपने सैनिकों के साहस, शौर्य और समर्पण की याद दिलाता है देश की एकता और संप्रभुता की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले माँ भारती के इन वीर सपूतों के प्रति देश हमेशा कृतज्ञ रहेगा.”
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा “ आज मन की बात में प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी देश के सैनिकों की बहादुरी को याद किया है. उन्होंने कहा कि कारगिल का युद्ध जिन परिस्थितियों में हुआ वो भारत कभी भूल नहीं सकता है. पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मंसूबे पालकर भारत की भूमि हथियाने और अपने अपने यहां चल रहे आंतरिक कलह से ध्यान भटकाने के लिए दुस्साहस किया था. दुष्ट का स्वभाव ही होता है हर किसी से बिना वजह दुश्मनी लेना, पाकिस्तान ऐसा ही कर रहा था. लेकिन इसके बाद भारत ने जो पराक्रम दिखाया वो पूरी दुनिया ने देखा.”
आम जनता से अपील करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा “ हमारे सैनिकों के कारण आज भले ही हमारी सीमाओं पर कोई आँख उठा कर नहीं देख सकता. ऐसे में हमारी भी जिम्मेवारी है कि देश के आंतरिक सशक्तिकरण में अपना पूरा योगदान दें. मेरी सभी से अपील है कि कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करें. ‘लोकल के लिए वोकल’ बन कर स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें.”