बेउर जेल से इलाज कराने आये विचाराधीन कैदी की हुई मौत, शराब पीने के मामले में हुई थी गिरफ़्तारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ बेउर जेल के एक विचाराधीन कैदी की शनिवार की सुबह पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद जेल के सिपाहियों ने इसकी सूचना जेल प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही जेल प्रशासन ने मृतक विचाराधीन कैदी की पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को परिजनों को सौंप दिया।

बताया जा रहा है कि खगौल के रहने वाले प्रभाकर कुमार सिन्हा को पुलिस ने 2 जून को खगौल से गिरफ्तार किया था। प्रभाकर कुमार सिन्हा पर शराब पीने का आरोप लगा था। गिरफ्तारी के बाद न्यायालय के आदेश के बाद उन्हें पटना के बेउर जेल भेज दिया गया।

आज यानि 4 जून को अचानक प्रभाकर की तबीयत खराब होने लगी। तत्काल उन्हें बेऊर जेल के अस्पताल में भेजा गया लेकिन तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण बेउर जेल अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया।

इलाज के दौरान बंदी प्रभाकर कुमार की शनिवार की दोपहर मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी ने इस बात की जानकारी जेल प्रशासन को दी। जेल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बंदी प्रभाकर कुमार के पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को परिजनों को सौंप दिया।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article