NEWSPR डेस्क। बोधगया के एक निजी होटल में प्रेमी को प्रेमिका नने जमकर पीटा। बताया जा रहा कि प्रेमिका के बुलाने पर प्रेमी वहां पहुंचा था। जिसके बाद होटल के कमरे में उसकी जमकर पिटाई हुई। इसके साथ ही प्रेमिका ने जमकर बवाल भी काटा। लड़की इमामगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। प्रेमी चेरकी खाप गांव का रहने वाला है। पिछले 4 सालों से दोनों प्यार कर रहे थे। फिर दोनों बोधगया के होटल में मिलते थे। उस वक्त प्रेमी शादी करने का झांसा देकर उसके साथ यौन संबंध बनाता रहा।
जिसके बाद प्रेमी प्रेमिका को अपने दोस्तों के पास भेजने लगा। प्रेमी को पैसे की बुरी लत लग चुकी थी। जिसके बाद उसने अपनी प्रेमिका को कॉल गर्ल बना डाला और फिर दोस्तों के शौक पूरा करने को लेकर मुंबई, पटना, बोधगया सहित कई स्थानों पर वह भेजता रहा। युवती बताती है कि वह चुप इसलिए थी की उसकी अश्लील वीडियो और फोटो उसने बना डाला था। इस बीच युवती के परिजनो के द्वारा जब दूसरे से शादी तय कर दी गई तो फिर नाराज प्रेमी ने उसके होने वाले पति के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेज कर शादी को कैंसिल कर दिया करता था।
इसी तरह कुल 4 शादियों को कैंसिल कर चुका था। फिर किसी तरह शादी तय की गई। वहीं शादी के 8 महीने बाद उसके पति के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजा जिसे देख तलाक देने तक की नौबत आ पड़ी। जिसके बाद प्रेमिका ने फैसला लिया कि वह उसे नहीं छोड़ेगी। प्रेमी ने फिर उसे बोधगया के उसी होटल में मिलने के लिए ब्लैकमेल कर बुलाया जिस होटल में दोनों मिला करते थे। जिसके बाद प्रेमिका होटल के कमरे में पहुंची और फिर पिटाई करनी शुरू कर दी। काफी हंगामा होते देख स्थानीय लोगों ने भी प्रेमी पर हाथ साफ किया। जिसके बाद प्रेमिका ने प्रेमी को पकड़ कर बोधगया थाना जा पहुंची।
प्रेमिका बताती है कि अपने प्रेमी से परेशान होकर पिछले दिनों गया एसएसपी के जनता दरबार में लिखित शिकायत का आवेदन दी थी। प्रेमी के द्वारा बहुत बार दुष्कर्म किया गया है और यह अपने दलाल के द्वारा भी अलग अलग जगह पे दूसरे के साथ ब्लैक मेल कर के भेजता था। उसका कहना है कि जब शादी 8 महीने पहले हो गई तो, हम अपने पति के साथ खुश थी मगर यह फिर से ब्लैक मेल करने लगा। तब आज यह कदम उठाया है। वही इस संबंध में बोधगया सीडीपीओ अजय प्रसाद ने फ़ोन पर बताया कि इस मामले में दोनो से पूछताछ की जा रही है। तथा युवती के परिजनो को बुलाया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट