NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार के निर्देश पर प्रत्येक जिले के सभी थानों में अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष की उपस्थिति में छोटे-मोटे जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर प्रत्येक शनिवार जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। बावजूद इसके जमीनी विवाद के मामा कम होते नहीं दिख रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला सोमवार को सलैया थाना क्षेत्र के हरि बीघा से आया जहां भवन निर्माण के दौरान खिड़की छोड़ने के क्रम में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प होने से दो महिलाओं समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हिंसक झड़प में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया। जहां घायल हुई रेणु देवी ने बताया कि उनके घर का निर्माण कार्य चल रहा था और वह अपनी ही जमीन में खिड़की छोड़ रही थी।
वहीं बगल के सुमन और रमेश के द्वारा बेवजह मामले में तू तू मैं मैं की जाने लगी इस दौरान दोनों के द्वारा अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर जमकर लाठी डंडा तलवारबाजी की गई। जिसमें उनके पति राजेश भगत वह स्वयं देवर राजू भगत ससुर विनोद भगत तथा सास बिना देवी शामिल है। रेनू देवी ने बताया कि उनकी मांग पुलिस प्रशासन से है इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए दोषी पड़ोसियों को कठोर से कठोर सजा दी जाए।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट