एयर फोर्स जवान की पत्नी को अपराधियों ने उतारा मौ’त के घाट, इलाज के बाद घर लौट रहे दंपत्ति पर हमला, लूटपाट के बाद चा’कू से गोदा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बड़ी खबर पूर्वी चम्पारण से है। जहां बेलगाम अपराधियों ने बीती रात एयर फोर्स के जवान दंपत्ति को निशाना बनाया है। पत्नी का इलाज करवाकर घर लौट रहे दंपत्ति को अपराधियों ने लूटने की कशिश की। वहीं लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने दोनों को धारदार हथियार से गोदकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। जिसमें एयरफोर्स जवान की पत्नी की मौत इलाज के दौरान हो गयी।

जबकि जवान गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती है। बताया जा रहा कि आगरा कैन्ट में पदस्थापित एयर फोर्स जवान अमित कुमार गुप्ता करीब 20 दिन पहले छुट्टी पर घर घोडासहन के कदमवा भक्तिया टोला आए थे। कल मंगलवार को वह अपनी पत्नी माधुरी कुमारी का इलाज कराने मोतिहारी आए। लौटने के दौरान जवान दम्पति ने आवश्यक समानों की खरीदारी भी की। जवान दम्पति के साथ उनका डेढ वर्षीय पुत्र भी था। इलाज और मार्केटिंग करने में देर शाम हो गयी।

घर लौटने के दौरान चिरैया थाना के महदीपुर और धरहारा गांव के बीच सूनसान सडक पर ओभरटेक कर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने जवान दम्पति को घेरकर लूट पाट शुरु किया। जिसका विरोध जवान दम्पति ने किया। विरोध करने पर अपराधियों ने धारदार हथियार से दोनों को गोद दिया। एयर फोर्स जवान अमित कुमार को तीन जगहों पर अपराधियों ने गोदा है। जबकि एयर फोर्स जवान की पत्नी मृतका माधुरी कुमारी को सिर और गर्दन पर पांच घाव लगे है।

वहीं गोद के मासूम बालक को भी अपराधियों ने धारदार हथियार से काटा है। लूट पाट के बाद अपराधी आराम से निकल गये। राहगीरों ने सडक पर गिरे घायल एयरफोर्स जवान दम्पति को चिरैया पीएचसी पहूंचा। जहां से बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी लाने के दौरान जवान की पत्नी माधुरी कुमारी की मौत हो गयी है। जबकि एयरफोर्स जवान अमित कुमार का मोतिहारी के निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं मासूम को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।

मृतका के पिता प्रेमचन्द्र प्रसाद ने बताया कि अपाचे और पल्सर दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार की संख्या में आये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। दूसरी ओर घायल एयरफोर्स जवान के भाई ने अजीत कुमार ने बताया कि डॉक्टर से इलाज के बाद दोनों पति-पत्नी बाइक से घर के लिए निकले थे कि दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अपराधियों ने घेर कर रड और धारदार हथियार से हमला कर लूटपाट किया है।

जिसमें भाभी माधुरी कुमारी को गम्भीर चोटें आयी,जिसकी मौत हो गयी है। जबकि एयरफोर्स जवान भाई अमित कुमार गुप्ता की गम्भीर हालत में निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं पुलिसिया चौकसी पर सवाल खडा करते हुए चिरैया थाना के रामपुर पैक्स अध्यक्ष हरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि पूर्वी चम्पारण जिला में पिछले कुछ महिने से अपराध बढा है। अपराधियों पर पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। जबकि चिरैया प्रखंड इलाके में अपराधियों के हौसले चरम पर है। पुलिस मुकदर्शक बनी है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article