गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर लगी घाटों पर भक्तों की भीड़, गंगा स्नान करके करेंगे पूजा-अर्चना, घाटों पर गोताखोर की तैनाती के साथ पुख्ता व्यवस्था

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि का दिन गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है। गंगा स्नान करना कई पर्व-त्योहारों में उत्तम होता है, लेकिन गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान का महत्व काफी बढ़ जाता है। मुंगेर में गंगा स्नान को ले जिले के विभिन्न घाटों पे श्रद्धालुओं का लगा है तांता । घाट पे गोताखोर सहित प्रशासनिक व्यवस्था ।

एसी मान्यता है को गंगा दशहरा के दिन ही मां गंगा का धरती पे अवतरण हुआ था। इसी कारण गंगा पूजन और गंगा स्नान का महत्व आज के दिन काफी बढ़ जाता है। मान्यता तो ये भी है की आज के दिन गंगा में स्नान करने और दान-पुण्य करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। वहीं आज गंगा दशहरा के दिन मुंगेर जिला अंतर्गत बहने वाली उत्तरवाहिनी गंगा तट के कष्टहरणी घाट, बबुआ घाट और सोझी घाट के अलावा भी अन्य घाटों पर आज गंगा स्नान और गंगा पूजन को ले सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

भीड़ को देखते हुए भी प्रशासन की और से व्यापक तैयारी की गई। जिसमे गंगा घाटों पर गोताखोर की तैनाती के साथ साथ व्यापक संख्या में दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की भी तैनाती की गई।  ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो ।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article