पटना पुलिस ने कैलाश होटल से बरामद की शराब की बोतलें, हिरासत में एक व्यक्ति

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। शराब बंदी कानून को सफल बनाने के लिए और शराब बंदी को लेकर कितनी कार्रवाई हुई है। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के साथ गहन समीक्षा बैठक करने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ शराब तस्कर शराब पीने वाले शराबबंदी कानून को माखौल उड़ाते नजर आ रहे हैं।

इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर कंकड़बाग थाना की पुलिस ने कंकड़बाग थाना क्षेत्र के कैलाश होटल के 205 नंबर कमरा से कई शराब की बोतलें बरामद की गई है। इसके साथ ही एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है व्यक्ति शराब की सप्लाई किस तरीके से करता था होटल के कस्टमर को देता था या होटल में शराब पार्टी की जाती थी इन सभी बिंदुओं पर पुलिस पूछ ताछ जांच पड़ताल कर रही है जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा किस तरीके से शराब का खेल होटल में चलता था।

Share This Article