CM नीतीश के राष्ट्रपति बनने पर बिहार में सियासी पारा चढ़ा, जानिए अमरेंद्र प्रताप सिंह ने क्या कहा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने की मांग पर बिहार की सियासत में बयानों का दौर जारी है। भाजपा नेता व बिहार सरकार के मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार के नाम की चर्चा होने में कोई आश्चर्य की बात नहीं है। नीतीश का लंबा राजनीतिक-सामाजिक जीवन का अनुभव रहा है और उनके नाम पर बात होने में कोई खराबी नहीं है।

मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि देश बहुत बड़ा है और यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है। कोई ऐसा पद नहीं है जिसके लिए लाखों योग्य दावेदार नहीं हैं। नीतीश कुमार अनुभवी हैं और उनका लंबा जीवन सामाजिक और राजनीतिक जीवन बीता है, उनके नाम की चर्चा हो रही है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है। कांग्रेस और राजद के नीतीश कुमार के नाम पर सहमति की बात पर मंत्री ने कहा कि इनकी हर बात राजनीतिक होती है। मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन हमेशा देशहित में फैसले करता है और इस बार भी जो देशहित में सर्वोत्तम होगा वही तय होगा।

मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति बनने के लिए अनेक नाम हैं, जो भी एनडीए तय करेगा गठबंधन के सहयोगी इसका समर्थन करेंगे, लेकिन निर्णय सामूहिक होगा। किसी एक नाम पर कोई दावा नहीं कर सकता है। मंत्री ने यह भी कहा कि सर्वदलीय सहमति भी बन सकती है। इससे पहले जदयू नेता व भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने राष्ट्रपति चुनाव पर कहा कि पूरे देश मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे कोई नेता नहीं हैं, लेकिन अभी इस तरह की कोई बात नहीं है।

Share This Article