NEWSPR डेस्क। बिहार में पुलिस लगातार शराबियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही। इसी क्रम में रविवार रात भी पुलिस ने दो शराबियों को धर दबोचा। जो शराब के नशे में गाड़ी चला रहे थे। बता दें कि पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में पुलिस को यह सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शराब का सेवन करके खतरनाक तरीके से काफी गति में गाड़ी चला रहा है।
पुलिस ने सूचना मिलते ही वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिस दौरान वाहन चेकिंग के क्रम में जलेश्वर महादेव मंदिर के पास जैसे ही कार चालक ने पुलिस को देखा। वह वहां से भागने की कोशिश करने लगा। जिस दौरान कार अनबैलेंस हो गई। कार के चालक ने योगीपुर कुक्स रेस्टोरेंट में अपनी मारुति कार से धक्का मार दिया जिससे रेस्टोरेंट और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार के चालक राजीव कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर से जांच की तो शराब पीने की पुष्टि की गई। वहीं पुलिस उसे अपने साथ ले गई और पूछताछ के क्रम में यह पता चला कि जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वह एनडीआरएफ बीहटा में इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत है।
इसके अलावा पुलिस ने पानी टंकी मोड़ के पास अभिषेक शर्मा नाम के व्यक्ति को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। जो कि साइंस कॉलेज में केमिस्ट्री ऑनर्स के तृतीय वर्ष के छात्र हैं। बताया जा रहा कि गिरफ्तार व्यक्ति के पिता पीएचसी में प्रभारी चिकित्सक हैं। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर दिया है और अब उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।