NEWSPR डेस्क। खबर पटना से है। जहां सोमवार दोपहर बेल्ट्रॉन भवन और उसके आसपास प्रशासन ने रोजगार की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया है। बताया जा रहा कि सुबह अभ्यर्थी वहां धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वह अपनी कई मांगों को लेकर डटें हैं। जिसके बाद उनपर लाठीचार्ज किया गया है। छात्र डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।
वहीं इस घटना से पटना के बेल्ट्रान भवन में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है। जानकारी के मुताबिक राज्य के अलग-अलग जिलों से आए हजारों छात्रों पर लाठियां चटकाई गई है। बता दें कि बेल्ट्रान की परीक्षा पास करने वाले छात्रों ने आज जमकर बवाल काटा है। उनकी मांग है कि 2019 में एग्जाम हुआ था। तीन साल बीत चुके हैं लेकिन डाटा एंट्री का काम नहीं मिला है। जिसके खिलाफ आज बेल्ट्रॉन भवन का घेराव किया है। जमकर प्रदर्शन किया गया है।
बेल्ट्रॉन के इन अभ्यर्थियों की मुख्य मांग यह है कि इनकी जल्द से जल्द नियुक्ति की जाए। इन अभ्यर्थियों ने बेल्ट्रॉन भवन के अधिकारी और बेल्ट्रॉन भवन को पूरी तरीके से घेर लिया है। काफी संख्या में छात्रों ने घेरा डालो डेरा डालो के नारों के साथ प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि कुल ऐसे छात्र 7 हजार 311 हैं जो पास हुए थे। 4000 से ज्यादा अभ्यर्थियों की नियुक्ति बाकि है। डाटा एंट्री ऑपरेटर सड़क पर है। कई बार यह लोग आंदोलन कर चुके हैं। बिहार के कई जिले से छात्र एकजुट होकर आज बेल्ट्रॉन भवन का फिर से घेराव करने पहुंचे।