दहेज के लिए विवाहिता का मर्डर, मायका कॉल करके ससुरालवाले बोले- बेटी बीमार है, पिता ने देखा तो मृत पड़ी थी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के कैमूर से है। जहां एक विवाहिता क विवाहिता की हत्या कर दी गई है। घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के ईदगहिया की है। जहां दहेज के लिए महिला की हत्या की बात कही जा रही है। वहीं घटना के बाद पिता ने ससुराल वालों के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए चैनपुर थाने में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पिता का कहना है रि शादी के बाद से ही लड़के के माता-पिता के द्वारा बाइक और सोने की चेन की मांग की जा रही थी पीड़ित पिता का कहना है कि ससुरालवालों की मांग को हमारा परिवार पूरा करने में असमर्थ था। इस बात को लेकर पति दीपक चौधरी, उसके पिता राम आशीष चौधरी एवं दीपक चौधरी की मां के द्वारा हमेशा मेरी पुत्री के साथ मारपीट की जाती थी।

दहेज के लिए मारपीट को लेकर अक्सर मेरी बेटी को परेशान किया जाता है। बेटी ने इस बात की शिकायत भी की थी। लेकिन दोनों परिवार के लोगों को समझा बुझाकर मामले को कई बार निपटाया गया पीड़िता पिता ने बताया कि 11 जून की शाम में फोन पर सूचना मिली कि सुमन की तबीयत खराब है। जब यह अपने परिवार के साथ राम आशीष चौधरी के घर पहुंचे तो पुत्री मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद मामले की छानबीन में जुट गई।

Share This Article