NEWSPR डेस्क। भागलपुर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट मे वैशाख पुर्णिमा एंव कवीर जयंती को लेकर शिव भक्तों कि भीड उत्तरवाहिनी गंगा घाट मे सुबह से ही गंगा स्नान के लिए उमड़ पडी है। ऐसी मान्यता है कि वैशाख पुर्णिमा के दिन गंगा मे स्नान करने एंव शिवलिंग की पूजा अर्चना करने से सारी मनोकामनाएं पुर्ण होती है।
इसे लेकर शिव भक्त वैशाख पुर्णिमा के दिन सुबह से ही गंगा में स्नान करने अजगैबीनाथ मंदिर के शिवलिंग की पुजा अर्चना करने पहुंचते हैं। खासकर जिन भक्तों का मन्नत पुर्ण होता है। उन सभी शिव भक्तों द्वारा गंगा स्नान कर दान पुण्य एंव संतान प्राप्ति होने पर मुंडन पुजन कर दान करने आते हैं। वहीं जाह्नवी गंगा घाट के अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि अजगैबीनाथ धाम मे वैशाख पुर्णिमा के दिन हजारों भक्तों ने गंगा स्नान कर मुंडन पुजन किया।
उसके साथ ही कबीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कबीर से सीख लेने की बात करते हुए हर्षोल्लास के साथ कबीर जयंती मनाने की बात कही। इस दौरान जाह्नवी गंगा घाट के सदस्य सिक्कु कुमार ,सपन्त कुमार, राजीव कुमार, मुन्ना बाबा ,जुगल बाबा, संजीव झा,लाल मोहरिया, सहित इत्यादि सदस्य मौजुद थे।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर