आगामी श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता मेला के विभिन्न क्षेत्रों का लिया जायजा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर जिले के सुलतानगंज में होने वाली विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर सभी विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आ रही है. इसको लेकर बुधवार को पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंत्रण अजीत कुमार ने पीएचडी विभाग के द्वारा चल रहे शुद्ध पेयजल शौचालय कमरिया धर्मशाला की रंग रोगन और मरम्मत का कार्य सहित कच्ची कमरिया पथ पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

वही गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक संबंधित विभागों के द्वारा जोर-शोर से कार्य किया जा रहा है. ताकि श्रावणी मेला के दौरान देश-विदेश से आने वाले शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. इस दौरान अधिकारियों एवं संवेदक को तय समय सीमा तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। इसको लेकर पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता ने मीडिया को बताया की श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर मेला क्षेत्र के विभिन्न जगहों का आज मैंने जायजा लिया और विभाग के सभी अधिकारियों को ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिए हैं इस दौरान विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे

भागलपुर से शयामानंद की रिपोर्ट…

Share This Article