NEWSPR डेस्क। बिहार के पटना-बेगूसराय के बीच बन रहे सिक्स लेन पुल का सेंगमेंट गिरकर टूट गया है। बताया जा रहा कि तेज आंधी तूफान के बाद पुल टूटा जिससे कि भारी क्षति पहुंची है। हालांकि इससे कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई है लेकिन पुल का एक हिस्सा पूरी तरह से गिरकर टूट गया है।
जानकारी के मुताबिक पुल निर्माण एजेंसी को 2 करोड़ से अधिक रुपए की क्षति हुई है। जिसके बाद निर्माण कार्य 10 दिनों से अधिक समय के लिए बंद हो गया है। पुल के सिमरिया छोर पर निर्माण एजेंसी वेलस्पन के कार्यकारी एसपी सिंगला का बेस कैंप है। जिसके पास गैंट्री मशीन से सेगमेंट का काम किया जा रहा था।
इसी दौरान अचानक बुधवार की दोपहर तेज आंधी और बारिश के कारण 30 टन क्षमता वाला गैंट्री टूटकर सेगमेंट पर गिर गया। इससे एक सेगमेंट टूटकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि तीन अन्य सेगमेंट में भी थोड़ी दरार आ गई। इसकी जांच कर्मचारियों द्वारा की जा रही है। वहीं मामले को लेकर संबंधित इंजीनियरों से जानकारी ली जा रही। वहीं अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टी की है।