पूर्व मुखिया के बेटे और मुखिया के छोटे भाई का हथियार के साथ फोटो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर पश्चिम चंपारण के बगहा से है। जहां धनहा थाना क्षेत्र के बरवा पंचायत के पूर्व मुखिया नन्द यादव के पुत्र व वर्तमान मुखिया सिकन्दर यादव के भाई छोटे यादव की एक तस्वीर वायरल हो रही। जिसमें दोनों ने हाथ में अवैध असलहा लिया हुआ है।

तस्वीर में छोटे यादव के साथ दो अन्य युवक भी दिख रहे हैं। हलांकि इस वायरल तस्वीर की पुष्टि न्यूज़ पीआर नहीं करता है। बात दें कि 12 जून को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तस्वीर में देखा जा रहा कि एक युवक अपने दो साथियों के साथ अपने हाथ में पिस्टल लेकर बैठा है।

जिसकी पहचान धनहा थाना क्षेत्र के बरवा पंचायत के खड़साल गांव निवासी पूर्व मुखिया नन्द यादव के पुत्र छोटे यादव के रूप में हुई है। इस संबंध में पूछने पर धनहा थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि वायरल तस्वीर देखने के बाद मामले कि जांच कर करवाई कि जा जायेगी।

बगहा से नुरलैन अंसारी की रिपोर्ट

Share This Article