NEWSPR डेस्क। बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर बवाल मचा है। भाजपा नेताओं पर और उनके घरों पर हमले भी हुए हैं। वहीं इसी बीच भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल का बड़ा बयान आया है। बचौल ने अग्निपथ का विरोध करने वाले लोगों को जेहादी और समिकरणवादी बता दिया है।
भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले लोगो पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ का विरोध करने वाले जेहादी और समिकरणवादी लोग हैं। जो युवा है जिनके अंदर जज्बा देश पर मर मिटने की है वो सारे युवा खुश हैं । इस तरह की हरतक करना गलत बात है। देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, उसे जलाना सही नहीं है। युवाओं को भड़काया जा रहा। जिस कारण वह ऐसा कर रहे।
BJP विधायक ने साफ कहा, ‘बहुत देश है जहां आर्मी जॉइन करना अनिवार्य होता है। हम मौका दे रहे हैं। मिथिला यूनिवर्सिटी में 6 साल में बीए की डिग्री मिलती है। हम 4 साल में पैसा भी देंगे, डिग्री भी देंगे। यहां ITI की डिग्री लोग खरीदते हैं। इंजीनियरिंग की डिग्री खरीदते हैं। हम ट्रेन भी करेंगे, रोजगार भी देंगे, अन्य नौकरियों में आरक्षण भी देंगे। ऐसी व्यवस्था पर यदि प्रश्न उठा रहे हैं, यह अच्छी बात नहीं है। आप ट्रेन जला रहे हैं। आप हमारे नेताओं के घर पर गैस सिलेंडर फेंक रहे हैं, जो लोग यह कर रहे हैं, वह गुमराह युवा हैं। उनको गुमराह किया जा रहा है।