सपेरे की रहस्यमयी हालत में मौत, शराब सेवन करने के बाद मुंह से निकला ब्लड, पुलिस बोली- चूहे मारने की दवा खाने से मौत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागन विगहा थाना क्षेत्र इलाके में भागनविगहा गांव में एक सपेरे की संदेहास्पद मौत हो गई है। घटना के संबंध में मृतक कुंदल सपेरा के परिजनों का कहना है कि कुंदल गांव में ही चुलाई शराब का सेवन किया था। चुलाई शराब पीने के बाद वह देर रात घर में ही सो गया लेकिन वह दोबारा सुबह नहीं उठ पाया। परिजनों के द्वारा कुंदल सपेरा को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का कहना है कि कुदल सपेरा पेशे से नट है और वह सांप निकालने का काम करते थे। अक्सर कुंदन सपेरा चुलाई शराब का सेवन गांव में ही करते थे। देर रात भी उन्होंने शराब का सेवन किया जिससे उनकी मौत हो गई। सुबह में मृतक के मुंह से खून और पानी निकल रहा था। वही भागनविगहा थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि कुंदल सपेरा की मौत चूहे की दवा खाने से हुई है।

मृतक के मां भी आवेदन में यही बात लिखा है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article