मुंगेर में बसेरा अभियान के तहत 300 भूमिहीन परिवारों को दिया जमीन का पर्चा, DM ने किया वितरण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर के तारापुर अनुमंडल कार्यालय सभाकक्ष में अभियान बसेरा के तहत लगभग 300 भूमिहीनों परिवारों को जमीन का पर्चा बांटा गया है। तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह एवं जिला मूँगेर अधिकारी नवीन कुमार एडीएम विद्यानंद सिंह, तारापुर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार के हाथों पर्चा बांटा गया। पर्चा प्राप्त करने की खुशी भूमिहीन महिलाओं में देखी जा सकती थी।

उन्हें अपना घर होने का एहसास होने लगा। जहां कोई उसे कभी बेदखल नहीं कर सकेंगे। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि सभी भूमिहीनों को बंदोबस्त पर्चा देंगे। जमीन उपलब्ध कराने के बाद मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास भी उपलब्ध कराएंगे। अगले चार महीनों में जिला के सभी भूमिहीनों को आवास से आच्छादित करेंगे। आज तारापुर अनुमंडल के तीनों प्रखंड को मिलाकर आज तीन सौ पर्चा दिया जा रहा है। सभी सीओ को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक महीने 99 पर्चा तैयार करें। तिथि निर्धारित कर अनुमंडलवार मैं एडीएम एसडीओ सीओ इसे भूमिहीनों को देकर आवास से आच्छादित करेंगे।

वहीं तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में बड़े पैमाने पर भूमिहीन को पर्चा बांटने का काम शुरू हुआ है। सीओ ने भी अच्छा काम किया कि जगह जगह जाकर भूमि की खोज किया है। हमने भी सहयोग किया है। मैं भी इसका समर्थन करता हूँ कि सभी को भूमि और आवास मिले। मुंगेर जिला के सभी भूमिहीनों को भूमि उपलब्ध कराते हुए मुख्यमंत्री आवास योजना से आवास और शौचालय देने का डीएम ने अवधि तय किया है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article