NEWSPR डेस्क। उतर बिहार का देवघर कहे जाने वाला बाबा गरीबनाथ मंदिर में श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटी है। बता दें कि सावन में पहलेजा घाट से जल लेकर बाबा गरीबनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर सरकारी स्कूल-कालेजों में शिविर लगाए जाएंगे। एसडीएम ज्ञान प्रकाश ने तैयारियों का निरीक्षण किया और साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए गए।
एसडीएम पूर्वी ने कहा की करीब तीन दर्जन स्कूल-कालेजों को इसके लिए चिह्नित किया है। पहलेजा से जल लेकर पैदल ही श्रद्धालु बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक करने आते हैं। इस दौरान स्कूल-कालेजों में उनका ठहराव होता है और उनकी सुविधा के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से शिविर लगाया जाएगा।
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट