बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की समस्या जानने के लिए पहुंचे महाराजगंज सांसद, लोगों ने लगा दी शिकायतों की झड़ी, कहा – खाने पीने के नहीं हैं इंतजाम

PR Desk
By PR Desk

मनोरंजन पाठक

सारणः मशरक(सारण)मशरक प्रखंड के कर्ण कुदरिया और चांद कुदरिया पंचायत में गोपालगंज जिले में गंडक नदी का बाध टूटने से बाढ़ का पानी प्रवेश करने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिसे देखते हुए सोमवार को महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। मौके पर जदयू नेता कामेश्वर सिंह, विरेन्द्र ओझा, बहरौली मुखिया अजीत सिंह, प्रखंड किसान मोर्चा अध्यक्ष रविरंजन सिंह उर्फ मंटू,बीरबल प्रसाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह, कवलपुरा मुखिया प्रत्याशी दिनेश कुमार सिंह, समाजसेवी प्रशांत सिंह मौजूद रहे।

 सांसद ने कवलपुरा, चांद कुदरिया, कर्ण कुदरिया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों से मिलें। उपस्थित लोगों ने सांसद से खाने, पीने के पानी की समस्यायों की शिकायत की जिसपर सांसद ने अपर समाहर्ता से फोन कर लोगों की समस्यायों पर अबिलंब समाधान करने का भरोसा दिया। मौके पर लोगों को बिस्कुट भी वितरित किया। मौके पर सांसद ने कहा कि सरकार बाढ़ प्रभावित इलाकों में सामुदायिक किचेन में खाना खाने की व्यवस्था की गई है वही कुछ कमियां हैं जो कल तक सदृढ़ कर ली जाएगी। लोगों ने रात में अंधेरे में जनरेटर लगाने की मांग की जिसपर अधिकारियों ने अविलंब लगाने का भरोसा दिलाया।

Share This Article