लालू के लाल ने कर दिया बड़ा खेल, ओवैसी के पांच में से चार विधायक RJD में होंगे शामिल, बिहार में आरजेडी हो गई अब सबसे बड़ी पार्टी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सियासी गलियारे से आ रही है जहां असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी में बड़ी टूट हो गई है. बताया जा रहा है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के चार विधायक राजद में शामिल होंगे. ओवैसी की पार्टी के चार विधायकों के राजद में शामिल होने की पुष्टि खुद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कर दी है.

इससे पहले बुधवार की दोपहर अचानक तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा के कमरे में AIMIM के 4 विधायकों के साथ पहुंचकर मुलाकात की. इस दौरान अख्तरुल इमान को छोड़कर ओवैसी की पार्टी के सभी विधायक मौजूद रहे. पार्टी के जो विधायक राजद में शामिल हो रहे हैं उनके नाम कोचाधामन सीट से विधायक मुहम्मद इजहार अस्फी, जोकीहाट से विधायक शाहनबाज आलम, बायसी से विधायक रुकनुद्दीन अहमद, बहादुरगंज से विधायक अनजार नईमी हैं.

ओवैसी की पार्टी के चार विधायकों के शामिल होने के साथ ही राजद बिहार में बीजेपी को पीछे छोड़ राजद सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी. अब आरजेडी के विधानसभा में 80 विधायक होंगे तो वहीं बीजेपी 77 विधायकों के साथ दूसरे नम्बर की पार्टी होगी.

Share This Article