NEWSPR डेस्क। राजस्थान के उदयपुर में कट्टरपंथियों के द्वारा कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के विरोध की गूंज गुरुवार को नालंदा जिले में भी देखने को मिला। तभी तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नालंदा द्वारा जन आक्रोश मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों हिंदू भाइयों ने अपना विरोध प्रदर्शन मार्च में हिस्सा लिया।
गौरतलब है कि उदयपुर में इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा कन्हैया लाल की निर्मम हत्या एवं हत्या के बाद वीडियो बनाकर देश के प्रधानमंत्री को जान से मारने का चैलेंज किया गया था। इसी के विरोध में आज जन आक्रोश मार्च शहर भर में निकाला गया। इस मौके पर बजरंग दल के संयोजक कुंदन कुमार ने आईएसआईएस पाकिस्तान परस्त जिहादियों को चेतावनी दिया गया कि भारत में ऐसे मंसूबों को चकनाचूर करने के लिए बजरंग दल साथी हर संभव कदम उठाएगा। समय आने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता राजस्थान के उदयपुर में भी जाकर दोनों जिहादियों को फांसी देने का काम करेगी।
अगर राजस्थान की सरकार ने दोनों जिहादियों को फांसी नहीं देती है तो हमें सौंप दें हम इन दोनों जिहादियों को फांसी के फंदे पर लटकाने का काम करेंगे। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा दोनों आईएसआईएस पाकिस्तानी परस्त जिहादियो एमडी रिजवान एमडी गौस के पुतले को बीच चौराहे पर लटकाया गया और पुतला दहन भी किया गया। इस जन आक्रोश मार्च को देखते हुए अस्पताल चौराहा पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी की गई थी।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा