NH 20 पर ओवरब्रिज बनने का विरोध, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, जानिए क्या है उनकी मांग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के नालंदा से है। जहां गिरियक थाना क्षेत्र के गोराई गांव के पास ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राज 20 पर जाम लगाकर भरंत पुल बनाने का विरोध कर रहे है। जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 20 पर ओवरब्रिज बनने से लोगों को बगल में एक दूसरे के गांव से संपर्क टूट जाएगा। लोगों का खेती, बच्चों का स्कूल जाना सब बाधित हो जाएगा और लोग इधर से उधर नहीं जा सकते हैं।

इसके लिए उन्हें लम्बी दुरी तय करना होगा और ऐसे में ना ही बच्चे स्कूल जा सकते हैं और ना ही लोग खेती करने के लिए अपने खेत जा सकते हैं। इसके लिए किसानों एवं बच्चे और ग्रामीणों को जाना होगा तो करीब 2 किलोमीटर कि दुरी तय कर पुल से जाना पड़ेगा जिससे दुर्घटना कि सम्भावना बढ़ जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार गाड़ियों कि आवागमन सरल बनाने के लिए सडक चौदीकरण का कार्य कर रही है लेकिन आमजनता और किसानों की सुविधा का ख्याल नहीं रख रही है।

गौरतलब है कि 810 गांव को यह रास्ता जोड़ती है। इसलिए ग्रामीणों की माँग है कि भरन्त पुल के जगह अंदर पासिंग पुल सरकार बनाये। ग्रामीणों ने बताया कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उनका कहना है कि अगर अंडर पासिंग पुल बन जाता है तो इन लोगों को 2 किलोमीटर घूम के नहीं जाना पड़ेगा। इसी मांग को लेकर इन लोग रोड को जाम किया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article