NEWSPR डेस्क। भागलपुर में बकरीद को लेकर शांति व सौहार्द के साथ मनाने के लिए आज सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात की अध्यक्षता में सुरक्षा के मद्देनजर एक बैठक रखी गई। इस बैठक में तमाम थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे। इस दौरान सिटी एसपी द्वारा बकरीद पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
सिटी एसपी ने बताया की थाना एवं अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया जा चुका है। विधि व्यवस्था संधारनार्थ चिन्हित स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों,पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पूरे शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए 2000 अतिरिक्त बलों को भी बुलाया जा रहा है। जिससे शहर में अमन व शांति बनी रहे। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया की सतत निगरानी भी रहेगी।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर