बाबा मणिराम के समाधि स्थल पर पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री, लंगोट चढ़ाकर मांगी दुआ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार शरीफ के मनीराम अखाड़े में बाबा मणिराम के समाधि स्थल पर लंगोट चढ़ाकर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मांगे अमन चैन की दुआ। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि नालंदा विश्व को शांति का संदेश देने वाली धरती तथा ज्ञान की पहली रोशनी बिखेरने वाली धरती रही है। हम लोग बचपन में कहावत सुना करते थे मनी बाबा दूर है जाना जरूर है।

बाबा मनीराम बिहार सरकार को एवं बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नेता नीतीश कुमार को इतनी शक्ति प्रदान करें कि में बिहार के लोगों की खिदमत कर निरंतर विकास कार्यों के कारवां को आगे बढ़ाते रहें। उनके नेतृत्व में बिहार में हुए कामों का देश से लेकर विदेश तक डंका बज रहा है। निरंतर बिहार विकास के क्षेत्र में देश में अग्रिम पायदान पर अपना स्थान कायम कर रहा है। यह उनके कुशल नेतृत्व का कमाल है। बिहार में आपसी प्रेम भाई चारी मिल्लत शांति का माहौल कायम रहे बाबा से हम सभी यही आशीर्वाद की मांग करते हैं।

बाबा ने यहां लोगों को मल युद्ध के साथ-साथ सत्य अहिंसा और सद मार्ग पर चलने का उपदेश दिया था। उस जमाने में दूर-दूर से लोग यहां आकर पहलवानी के गुण सीखते थे हजरत मखदूम साहब के समकालीन दोनों में बहुत गहरी दोस्ती थी। जो गंगा जमुनी तहजीब को दर्शाता है। नालंदा वासी इस तहजीब को बनाकर रखे हुए हैं और सभी पर्व त्यौहार दोनों धर्म के लोग आपस में मिलजुल कर सौहार्द पूर्वक मनाते हैं।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article