NEWSPR डेस्क। सावन महीने की पहली सोमवारी को औरंगाबाद की शिवनगरी देवकुंड स्थित बाबा दुधेश्वर नाथ धाम में भी शिवभक्तों का मानो सैलाब उमड़ पड़ा है। तड़के 3 बजे से ही श्रद्धालु कतारबद्ध होकर भगवान भोले नाथ का दर्शन पूजन और जलाभिषेक कर रहे हैं। भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा की विशेष व्यवस्था कर रखी है।
बड़ी संख्या में महिला पुलिस के जवानों की भी तैनाती की गयी है। ताकि महिला श्रद्धालुओं को कोई कष्ट नहीं हो। इसके अलावा मंदिर प्रबंधन ने भी दर्शन तथा जलाभिषेक को लेकर त्रिस्तरीय व्यवस्था कर रखी है जिससे लोगों को काफी सहूलियत हो रही है।
गौरतलब है कि देवकुंड स्थित बाबा दुधेश्वर नाथ धाम में लोगों की आस्था अटूट है।यही वजह है कि सावन महीने में श्रद्धालु पटना के गायघाट से जल लेकर यहां पहुंचते हैं और जलाभिषेक कर खुद को धन्य समझते हैं।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट