News PR Live
आवाज जनता की

थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप,गाड़ी मालिक के बिना सहमति से दूसरे को सौपा

- Sponsored -

- Sponsored -

 

- Sponsored -

- Sponsored -

भागलपुर:  शाहकुंड थाना प्रभारी पर गाड़ी मालिक ने एक गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने एसएसपी को दिए लिखित आवेदन में कहा है कि टाटा कंपनी से मिनी हाईवे को फाइनेंस करवा कर लिया था। 11 सितंबर को मुंगेर जिला के संग्रामपुर निवासी ललन कुमार के पुत्र सुमित कुमार को यह कहते हुए मिनी हवा को बेच दिया गया की बकाया गाड़ी का सभी कि चुके रहना दो किस्त से ज्यादा गिरने पर लेखाकार अपने गाड़ी को अपने कब्जे में ले सकते हैं या करारनामा के बावजूद लिखा धरी ने गाड़ी का किस जमा नहीं किया तथा पांच केस बकाया हो गया फाइनेंस के द्वारा लेखाकार को नोटिस भेजा गया इसके बाद फाइनेंस एवं लेखाकार दोनों मिलकर उपरोक्त वर्जित गाड़ी को जप्त कर 12 मार्च को सुबह आवेदक एवं आवेदन लिखकर थाना में दिया गया तथा प्रार्थना किए गए की गाड़ी थाना में हम जमा कर रहे हैं इसको लेकर सुरक्षा में रखा जाए लेकिन 14 मार्च को सुबह मेरे बिना सहमति व जानकारी के गाड़ी थाना प्रभारी द्वारा किसी को सुपुत्र कर दिया गया जब इस गाड़ी का सभी मूल कागजात मेरे पास मौजूद है उन्होंने एसएसपी को लिखित आवेदन में न्याय की गुहार लगाया है और उन्होंने कहा है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.