बेतिया में ED के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने निकाला जन आक्रोश मार्च, डीएम को सौंपा ज्ञापन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। ख़बर पश्चिम चंपारण से है। जहां कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर ज़िला मुख्यालय बेतिया के सड़कों पर DM कार्यालय के बाहर जन आक्रोश मार्च निकाला। वाल्मीकिनगर विधान सभा के पुर्व कांग्रेस प्रत्याशी इरशाद हुसैन और बगहा के कांग्रेस प्रत्याशी जयेश मंगल सिंह के नेतृत्व करते हुए कहा कि इस देश में हिटलरशाही सरकार श्रीमती सोनिया गाँधी के साथ जो व्यवहार कर रही है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

एक बुजुर्ग और बीमार महिला को ED द्वारा परेशान किया जा रहा है। जो कई बार प्रधानमंत्री जैसा पद लेने से इंकार कर चुकी हैं। जैसा कि आप सभी को जानकारी होगा कि मोदी सरकार के इशारों पे केंद्रीय एजेंसी ईडी द्वारा पिछले महिनों से ही हमारे नेता राहुल गांधी जी को 5 दिनों तक बदनाम करने के नियत से पूछताछ करता रहा। अब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी जी को 21 जुलाई को ईडी ने बुलाया है।

जिसके खिलाफ 22 जुलाई शुक्रवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देश के आलोक में जिला कांग्रेस कमिटी पश्चिम चंपारण द्वारा प्रतिरोध मार्च केदार आश्रम बेतिया से जिला मुख्यालय बेतिया समाहरणलय तक सड़कों पर धरना प्रदर्शन किया गया।

बगहा से नुरलैन अंसारी की रिपोर्ट

Share This Article