पटना : पटना के कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ स्थित मुकुट श्री सर्विसेज नामक पेट्रोल पंप पर अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बताया गया कि यहाँ के बेटरी रूम से धुआं निकलना शुरू हुआ था। हालांकि समय रहते दमकल को सूचित कर दिया गया और आग पर काबू पा लिया गया।
घटना बुधवार सुबह 11 बजे के आसपास की बताई गई है। उस समय पेट्रोल पंप पर लोग पेट्रोल भरवा रहे थे कि अचानक पेट्रोल पंप पर बने बैटरी रूम के अंदर से धुआं निकलने लगा। लोग जल्दी बाजी में इधर-उधर भागने लगे जबकि इस बीच पेट्रोल पंप के कर्मियों ने अंदर जाकर देखा तो बैटरी से आग लगने की बात सामने आई। हालांकि आग इतनी तीव्र नही थी फिर भी फायर बिग्रेड बालों को फोन किया गया और मौके पर तुरंत फायर बिग्रेड की दो दमकल पहुंचकर आग पर तुरंत काबू पा लिया।
इस पूरे मामले पर बिहार अग्निशमन विभाग के अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि बैटरी में शार्ट सर्किट लगने के कारण आग लगी थी और इससे कोई क्षति नहीं हुआ है। इधर पेट्रोल पंप के आसपास के रहने वालों का कहना है कि इस पेट्रोल पंप पर इस प्रकार की दुर्घटनाएं आम हैं ,,अक्सर यहां पर इस प्रकार का आग लगने की सूचना हर बार मिलती रहती है।।