बिहार में शुरू होगा BJP का मेगा मिशन, आगामी चुनाव में पूर्ण बहुमत की तैयारी के संकेत, दो दिसवीय बैठक को लेकर कई अटकलें

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में भाजपा की दो दिवसीय बैठक को लेकर तमाम तैयारियां की जा रही है। दो दिवसीय बैठक को सफल बनाने के लिए प्रदेश भाजपा जोरशोर से तैयारी कर रही है। इसके लिए 24 समितियों की समीक्षा बैठक कर काम किया जा रहा है। लेकिन सबकी नजरें नीतीश पर टिकी हैं कि वो इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे या नहीं।

बिहार में भारतीय जनता पार्टी का मेगा मिशन शुरू हो रहा है। बीजेपी के अभियान की शुरुआत प्रवास कार्यक्रम के जरिए होने जा रही है। आज से बिहार के 243 में से 200 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और नेता कैंप करेंगे। देश भर से आए प्रतिनिधियों के साथ-साथ स्थानीय नेताओं का प्रवास कार्यक्रम बनाया गया है।

इस बैठक का महत्व इसलिए भी बढ़ गया है कि संयुक्त मोर्चा कार्यकारिणी की बैठक के तौर पर पहली बार ऐसा आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा करेंगे तथा समापन में गृह मंत्री अमित शाह के उपस्थित रहने की बातें सुनने में आ रही हैं।

भारतीय जनता पार्टी का मेगा मिशन के तहत इस दौरान विधानसभा क्षेत्रों में दिन रात बिताने के लिए नेताओं को टास्क दिया गया है। यह अभियान 28 और 29 जुलाई को 2 दिन चलेगा। इसके बाद 30 और 31 जुलाई को पटना में बीजेपी का महाजुटान देखने को मिलेगा।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 31 जुलाई को पटना साहिब कंगन घाट स्थित पर्यटक भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को सही मायने में देखी जाए तो भाजपा 2024 की लोकसभा और 2025 में बिहार विधान चुनाव को लेकर ये सारी तैयारियां कर रही है।

Share This Article