कॉमनवेल्थ गेम्स: भारत को मिला दूसरा गोल्ड, वेट लिफ़्टिंग में जेरेमी ने जीता पदक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बर्मिंघम चल रही कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की झोली में 5वां मेडल आया है। रविवार को भारतीय वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने 67 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। स्नेच में जेरेमी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में नया रिकॉर्ड स्थापित करते हुए 140किलो वजन उठाया।

May be an image of 1 person and textवहीं क्लीन एंड जर्क में वह 160 किलो वजन के साथ कुल 300 किलो वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स में अपनी कैटेगिरी में नया रिकॉर्ड स्थापित किया। इस इवेंट में समोआ के वैपवा नेवो ने सिल्वर और नाइजीरिया के ए. जोसेफ ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

भारत का यह वेटलिफ्टिंग में दूसरा गोल्ड है। इससे पहले मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता था। इसके साथ भारत में मेडल की संख्या 5 हो गई है। खास बात ये है कि कॉमनवेल्थ गेम में भारत को पांचों पदक वेटलिफ्टिंग में आए हैं।

Share This Article