News PR Live
आवाज जनता की

पूरी रात गुलजार रही शक्ति स्वरूपा के पवरा पहाड़ी, माँ मुंडेश्वरी धाम मे हुई निशा पूजा, लगे जयकारे 

- Sponsored -

- Sponsored -

 

 

कैमूर:  मंगलवार को पूरी रात पौरा पहाड़ी गुलजार रही। जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत शक्ति स्वरूपा पवरा पहाड़ी पर विराजमान मां मुंडेश्वरी देवी मंदिर के दरबार मां मुंडेश्वरी माता का निशा पूजा हुई, निशा पूजा को लेकर मां का भव्य सिंगार किया गया था मां के सिंगर को देख अति प्रसन्न दिखे भक्त चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि को देवी मां मुंडेश्वरी की निशा पूजा में पूरी रात मां मुंडेश्वरी के दर्शन को श्रद्धालु मां का जयकारा लगाते हुए सीड़ियों व रोड के रास्ते हाथ में प्रसाद लेकर विधि विधान से दर्शनार्थियों की झुंड पूरी रात धाम परिसर से लेकर ऊपर मंदिर तक दर्शनार्थियों से खचाखच भरा रहा निशा पूजा के दिन मां मुंडेश्वरी का दर्शन करने के लिए जिला ही नहीं बल्कि अंतर राज्य व अंतर जिलों से दर्शनार्थियों का भारी हुजूम जुड़ता है। कल मंगलवार को अष्टमी के दिन निशा पूजा के अवसर पर पूरी रात मां मुंडेश्वरी भवानी का पट खुल रहा मंदिर के चारों तरफ इलेक्ट्रिक लाइटों से सजावट की गई थी। सीढ़ियों व रोड के रास्ते लाइट की उत्तम व्यवस्था की गई थी ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को धाम तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो।

- Sponsored -

- Sponsored -

बता दे की मां मुंडेश्वरी मंदिर साल के चैत्र नवरात्रि दिन अष्टमी तिथि को मे मां मुंडेश्वरी का दरबार एक बार 24 घंटा के लिए खुला रहता है। जिससे श्रद्धालु हजारों की संख्या में मां मुंडेश्वरी का दर्शन करने के लिए मंदिर आते हैं। मंगलवार की देर रात मां मुंडेश्वरी माता के मंदिर तक जाने वाले रास्ता गुलजार रहा। कल अष्टमी निशा पूजा के दिन इलेक्ट्रॉनिक लाइट व फूलों से सजाव इतनी बेहतरीन ढंग से की गई थी कि दूधिया रोशनी से जगमग हो उठा पूरा मुंडेश्वरी धाम परिसर।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.