NEWSPR डेस्क। पटना के इनर व्हील क्लब ने ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया। बता दें कि अगस्त के पहले सप्ताह को ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। जो कि 1 तारीख से 7 अगस्त तक चलता है। जिसके तहत शुक्रवार को इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने क्लब की अध्यक्ष श्वेता झा के नेतृत्व में अपने बेबी क्लब्स मौर्या, कृष्णा और वनश्री के साथ मिल कर स्तनपान की महत्ता पर महिलाओं में जागरूकता लाने के लिए जगह जगह पर कार्यक्रम आयोजित किया।
जिसमें सबसे पहले शुरुआत 2 अगस्त 2022 को बोरिंग रोड में एक बड़ा होर्डिंग लगा कर किया गया था। जिसकी चौड़ाई और ऊंचाई ५०×२० फीट है। जिसमें स्तनपान की महत्वता को दर्शाया गया है। इस अभियान के तहत क्लब द्वारा अगला कार्यक्रम 3 अगस्त 2022 को अरविंद महिला कॉलेज में किया गया। जिसमे डॉ ममता सिंह ने जो गाइनेकोलॉजिस्ट, एनएमसीएच में कार्यरत है। महिलाओं को बताया कि स्तनपान बच्चे के लिए अमृत समान है।
इसके साथ ही स्तन कैंसर तथा सार्विक कैंसर से बचाव पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इसी अभियान के तहत 4 तारीख को टी पी एस कॉलेज कंकरबाग में डॉ अनिता कुमारी, गाइनाकोलॉजिस्ट, एनएमसीएच, ने वहां मौजूद सभी विवाहित और अविवाहित छात्राओं को बताया कि स्तनपान से शिशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और महिलाओं में स्तन कैंसर की आशंका बहुत कम हो जाती है। इन कार्यक्रम में अन्य क्लब के सदस्याएं भी मौजूद रहीं। बता दें कि इनर व्हील क्लब दुनिया में महिलाओं की दूसरी सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था है। इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी क्लब की मीडिया प्रभारी संजुला वर्मा के द्वारा दी गई।