CWG 2022: भारत ने जीता एक और गोल्ड, बैडमिंटन सिंगल्स में लक्ष्य सेन ने की जीत हासिल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में एक और गोल्ड मेडल भारत की झोली में आ गया है। बता दें कि बैडमिंटन सिंगल्स के फ़ाइनल में लक्ष्य सेन ने मलेशियाई प्रतिद्वंद्वी को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया है। उन्होंने मलेशिया के टी योंग को 19-21, 21-9, और 21-16 से हराकर गोल्ड जीता है। इसके साथ ही भारत के झोली में इस बार हर रोज एक के बाद एक गोल्ड आ रहा।

मैच के पहले सेट में लक्ष्य सेन ने बेहतरीन टक्कर दी। मलेशियाई खिलाड़ी जे योंग ने इस सेट को 21-19 से जीता लेकिन लक्ष्य सेन ने भी इस सेट में जमकर अपना दम दिखाया और साबित किया कि वो यहां कड़ी भिड़ंत के लिए उतरे हैं। दूसरे सेट में एक समय पिछड़ रहे लक्ष्य ने 9वें अंक के बाद जबरदस्त खेल दिखाते हुए एक समय पर 11-9 से लीड बना ली। जबकि कुछ देर बाद यही बढ़त 14-9 की हो गई और फिर यहां से वो थमते नहीं दिखे, उन्होंने विरोधी खिलाड़ी को इसके बाद एक भी अंक नहीं दिया और ये गेम 21-9 से अपने नाम करते हुए मैच में 1-1 की बराबरी कर ली।

तीसरे व निर्णायक सेट में लक्ष्य सेन ने एक समय 9-5 की शानदार लीड बना ली थी। लेकिन पांचवें अंक के बाद मलेशियाई खिलाड़ी ने दो अंक लेकर इस बढ़त को 7-9 से कम कर दिया। इसके बाद दो अंक लक्ष्य ने जीते और 11-7 से लीड बढ़ा ली। इसके बाद 15-9 की बढ़त के साथ लक्ष्य सेन और मजबूत होते चले गए। नौवें अंक के बाद मलेशियाई खिलाड़ी ने दो अंक लेकर अपने अंक 11 किए और लक्ष्य को कड़ी टक्कर देना जारी रखा। लेकिन अंतिम क्षणों में लक्ष्य ने धमाकेदार अंदाज में बढ़त बनाते हुए 21-16 से ये मैच 2-1 से जीता और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

Share This Article