शरारती लोेगों ने तोड़ दिया शिलापट्ट, मुखिया पहुंचे थाने

PR Desk
By PR Desk

राजू

बाघमाराः झींझीपहाड़ी पंचायत अंतर्गत केशलपुर में एक शिलापट्ट को अज्ञात शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है। यह शिलापट्ट सड़क योजना का था। जिसमें स्थानीय मुखिया का नाम भी अंकित था। घटना की सूचना पर स्थानीय मुखिया अमलेश सिंह और रामकनाली ओपी अधिकारी ने घटना की जांच की।

लगभग दो महीने पहले भी इसी मुहल्ले में अज्ञात लोगों ने एक ई रिक्शा को भी जला दिया था।जिसका अबतक कोई पता नही चल पाया है।इन घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।वहीं स्थानीय मुखिया ने स्थानीय प्रशासन से यह मांग की है कि घटना को गम्भीरता से लेते हुए जाँच कर उद्भेदन करे ताकि इलाके में इस तरह को घटना से अशांति न फैले।

Share This Article