मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाकपा माले की बैठक, बाहर से सरकार का करेगी समर्थन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। महागठबंधन की सरकार बिहार में बन चुकी है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बैठकों का सिलसिला जारी है। भाकपा माले ने भी एक दिवसीय बैठक की ।बैठक में यह तय किया कि भाकपा माले मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी। बाहर से सरकार का समर्थन करेंगी।

माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि हमारा मकसद है। बीजेपी के खिलाफ मजबूत विपक्ष बने और लोगों का काम हो। महागठबंधन की सरकार में सभी घटक दलों के बीच आपसी बातचीत का माहौल बने एक समन्वय समिति का निर्माण हो ताकि सरकार ठीक से चल सके। उन्होंने कहा कि देश को जरूरत है। एक मजबूत विपक्ष की ताकि बीजेपी से जनता को मुक्ति मिल सके। नीतीश कुमार ने काफी बेहतर काम किया है उनके फैसले का हम स्वागत करते हैं।

Share This Article