वेंकटेश्वरनाथ ठाकुरबाड़ी पहुंचे CM नीतीश, राधेकृष्ण मंदिर के भी किए दर्शन, राज्य की सुख शांति की कामना की

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को बख्तियारपुर के श्री वेंकटेश्वरनाथ ठाकुरबाड़ी (बड़ी ठाकुरबाडी) एवं श्री राधेकृष्ण मंदिर में आयोजित श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए। श्रीमदभागवत विद्यापीठम श्रीधाम वृंदावन के निदेशक एवं कथावाचक आचार्य पंडित बनवारी लाल गौड़ महाराज ने मुख्यमंत्री को तिलक लगाकर, अंगवस्त्र एवं प्रसाद भेंटकर उनका अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री ने कविराज रामलखन सिंह पथ स्थित श्री राधेकृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में मुख्यमंत्री के शामिल होने पर श्रद्धालुओं ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनका अभिवादन किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर के गंगा तट स्थित सीढ़ी घाट पहुंचकर गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गंगा नदी के जल को स्पर्श कर मोक्षदायिनी माँ गंगा को नमन किया।

सीढ़ी घाट, बख्तियारपुर स्थित श्री राधेकृष्ण मंदिर ठाकुरबाड़ी का दर्शन कर मुख्यमंत्री ने प्रदेश की खुशहाली एवं अमन-चैन की कामना की। वहीं बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट तक गंगा नदी का जल पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि हमारा प्रयास सफल हुआ। उन्होंने कहा कि मेरी यह इच्छा थी कि यहां सीढ़ी घाट पर श्रद्धालुओं के लिए गंगा जल की उपलब्धता हो सके। मुख्यमंत्री ने बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को एहतियात बरतने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने शीलभद्र याजी स्मृति भवन जाकर स्वतंत्रता सेनानी स्व० पं० शीलभद्र याजी जी की प्रतिमा एवं उनकी धर्मपत्नी स्व० बालकेश्वरी याजी जी की स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

Share This Article