विकास सिंह
आरा:आज बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने जूम ऐप के माध्यम से 193 बड़हरा विधानसभा क्षेत्र को संबोधित किया। बैठक में आशा देवी ने कोरोना, बाढ़ समेत कई विषयों पर चर्चा हुई।
कृषि मंत्री ने कहा कि किसी भी आपदा से निपटने में युवाशक्ति का योगदान काफी अहम होता है। हमारे बड़हरा विधानसभा की इसके जीवंत उदहारण हैं। कोरोना काल में हमारे पार्टी के पांचो मंडल अध्यक्ष निर्देशों का पालन करते हुए, सेवा कार्यों के प्रति जो समर्पण दिखलाया है उसकी मिसाल मिलनी मुश्किल है। राशन वितरण, फेस कवर वितरण, पीएम केयर में योगदान, रक्तदान यानी सेवा का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा जहां हमारे युवा साथी सक्रिय न दिखे हों। मेरी सभी क्षेत्रवासियों से यह अपील है कि कोरोना संकट के इस दौर में जनसेवा के लिए हाथ कम नहीं पड़ने चाहिए।
सरकार द्वारा कोरोना महामारी में चलायी जा रही योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचे, इसे सुनिश्चित करना हम सभी का दायित्व है। हमें खुद भी सजग रहना है और दूसरों को भी सजग रहने के लिए प्रेरित करना है। अगर हमारे आस-पड़ोस में कोई व्यक्ति कोरोना से पीड़ित हो तो उसे उचित जांच, इलाज व अन्य सुविधाएं मिलें यह तय करना भी हमारे दायित्वों में शुमार है। लोगों तक मदद पहुंचाने में यदि किसी तरह की समस्या आए तो हमारे युवा कार्यकर्ता अपनी बात सीधे हमारे पास पहुंचाए. इसके अलावा हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो गज दूरी, बहुत जरूरी व मास्क के उपयोग संबंधी दिशानिर्देशों को अपने दिनचर्या में प्रयोग करने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लेना चाहिए। माना कि महामारी का यह दौर काफी कठिन है, लेकिन आपसी एकजुटता और सहयोग से हम इससे अवश्य पार पा लेंगे.बैठक में शामिल 193 बड़हरा विधानसभा के सभी पांच मंडल अध्यक्ष ,युवा मंडल अध्यक्ष समेत भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम रंजन चतुर्वेदी ,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकाश समेत विधानसभा प्रभारी जी के साथ युवा साथ भी शामिल हुए ।