पुल टूटने से तरैया पटना का सम्पर्क टुटा, प्रलयंकारी बाढ़ ने बढ़ाई लोगों की परेशानियां

PR Desk
By PR Desk

सारणः जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के कर्णकुदरिया गोलंबर के पास का पुल के टुटने से तरैया पटना का रास्ते बन्द हो गया। इस पुल के टूटने के कारण एसएच-90 पर कर्णकुदरिया गोलंबर चौक से होते हुए सिउरी, पानापुर एवं तरैया होते हुए पटना को जानेवाली सड़क को ये पुल जोड़ने का काम करती थीं।

पुल के नीचे पानी के ज्यादा दबाव के कारण पुल टुटकर बह गया है। पानी मे इतना तेज करंट है कि उसकी आवाज से लोगों मे डर का महौल दिखाई दे रहा है। इस कटाव को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रहा है। डर से लोग दूर से ही देखकर लौट जा रहे है।

वहीं करणी सेना के सरोज कुमार सिंह के साथ पहुंचे पुल के पास मिथिलेश सिंह चंदेल करणी सेना युवा शक्ति प्रदेश उपाध्यक्ष, अखिलेश सिंह चौहान समाजसेवी भोला ठाकुर सिसई और किसान मोर्चा के युवा शक्ति प्रदेश उपाध्यक्ष मंतोष कुमार सिंघानिया ने कहा कि इस प्रलयंकारी बाढ़ के चलते एक ही सड़क जो लोगों को पटना जाने के लिए थी। अब इसके टूटने से सभी संम्पर्क टुट चुका है।

हम शासन प्रशासन से अपील करते हैं कि इस मार्ग के पुल को किसी तरह मरम्मत कराकर फिर से संम्पर्क को जोड़कर लोगों का अति शीघ्र आवागमन सुचारु रुप से चालू किया जाय।

Share This Article