बारिश से नगर बना नरक, देख कर आप भी हैरत में पड़ सकते हैं, रोड का हो गया ये हाल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खगड़िया में बीते दिन से हो रही ,रुक-रुक कर हो रही बारिश से खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र में, कई जगहों पर ,जलजमाव से लोग परेशान हैं। खगड़िया नगर परिषद छेत्र के  दान टोला के तीनों वार्ड के सड़कों पर जलजमाव से नगर परिषद प्रशासन के जल निकासी के दावे की पोल खोलता प्रतीत होता हो रहा। इसके साथ में नगर परिषद के सफाई कर्मी बीते 8 दिनों से अपनी वेतन की वृद्धि को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं।

वह भी नगर परिषद कार्यालय के सामने  बैठे हैं। अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर, जिस कारण से नगर परिषद  क्षेत्र के  लगभग सभी वार्डों में सड़क किनारे कचरों का अंबार सा लग गया है और ऊपर से हो रही बारिश और नाले से निकाला हुआ बदबूदार और नजबजाते पानी से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा। जो नगर परिषद के कार्यशैली पर जो सवाल बनकर रह गई है। वहीं हृदस्थली कहे जाने वाले राजेंद्र चौक से स्टेशन रोड होते हुए बखरी बस स्टैंड की सड़क पूरी तरह घाटी कहें या झील में तब्दील हो कर रह गई है।

इन सड़को पर दुर्घटना होना आम सी बात हो गई है। लोग हाथ में जूते चप्पल लेकर घुटने तक कपड़े उठाकर चलने को विवश हैं। खगड़िया नगर परिषद के पदाधिकारी हों या जन प्रतिनिधि या सरकारी तंत्र की दाव पेंच की खेल खेलते आ रहे हैं। इसके साथ ही कुछ ही महीनों बाद नगर परिषद में चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इस बार का नगर चुनाव भी दिलचस्प होगा कि इस बार बीते कई वर्षों से नगर परिषद की कुर्सी पर बैठ कर मलाई खा रहे जन प्रतिनिधि को आइना दिखा एक नए जन प्रतिनिधि का चुनाव करती है या कुछ और करेगी।

खगड़िया से राजीव की रिपोर्ट

Share This Article