CM Nitish की बात मान जाएंगे केजरीवाल, अपनी दावेदारी छोड़ विपक्ष का साथ?

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- सीएम नीतीश कुमार 2024 की तैयारी को लेकर निकल पड़े हैं दिल्ली अब ऐसी स्थिति में सवाल उठ रहा है कि क्या केजरीवाल यानी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल सीएम नीतीश का साथ देंगे या 2019 में बिखर कर सभी दल अकेले ही चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर अब कशमकश चल रहा है कि 2024 में क्या केजरीवाल सीएम नीतीश का साथ देंगे जिसको लेकर चर्चा तेज हो गई है और बिहार से लेकर दिल्ली तक राजनीति गरमा गई है।

यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। हाल ही में एनडीए छोड़कर आरजेडी के साथ बिहार में सरकार बनाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम शुरू की है। इसके तहत वह सोमवार को दिल्ली आ रहे हैं। यहां वह राहुल गांधी के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात करने वाले हैं।

नीतीश और केजरीवाल की मुलाकात पर सत्ता और विपक्ष के साथ राजनीति में दिलचस्पी रखने वालों की निगाहें टिकी हैं। नीतीश और केजरीवाल की मुलाकात का नतीजा क्या होता है, इस पर विपक्षी एकता का भविष्य काफी हद तक निर्भर करेगा। क्योंकि दोनों ही नेता पीएम पद के लिए दावेदार माने जा रहे हैं।

जेडीयू ने फिलहाल भले ही नीतीश की दावेदारी को खारिज किया है, लेकिन आम आदमी पार्टी पहले ही केजरीवाल को 2024 का सबसे मजबूत दावेदार बता चुकी है।

Share This Article