कॉलेज में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को दी गई श्रद्धांजलि, धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर हुई चर्चा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। शिक्षक दिवस के अवसर पर टीएनबी कॉलेज भागलपुर में शिक्षक संघ टीएनबी कॉलेज के बैनर तले राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में शिक्षकों की भूमिका एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम भूतपूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर नमन किया गया।

इस आयोजन में शिक्षक और शिक्षिकाओं ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अपने विचार व्यक्त किए। वही इस दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में छात्र छात्राओं ने बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बता दे की शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस पर मनाया जाता है। पहली बार शिक्षक दिवस 1962 में मनाया गया था।

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा था कि पूरी दुनिया एक विद्यालय है। जहां से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। जीवन में शिक्षक हमें केवल पढ़ाते ही नहीं है बल्कि हमें जीवन के अनुभवों से गुजरने के दौरान अच्छे-बुरे के बीच फर्क करना भी सिखाते हैं। वहीं इस कार्यक्रम में टीएनबी कॉलेज के कुलपति प्रोफेसर डॉ जवाहरलाल, टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य संजय कुमार चौधरी, रजिस्टार डॉ गिरिजेश नंदन कुमार, रांची विश्वविद्यालय के पूर्व प्राचार्य नंदकुमार इंदु, प्रोफ़ेसर दयानंद राय के अलावे विभिन्न कॉलेज के शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र और कर्मचारी मौजूद थे।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article