NEWSPR डेस्क। भागलपुर में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट 2022 का परिणाम घोषित कर दिया गया, इस कोचिंग संस्थान भागलपुर के कई बच्चों ने इसमें बाजी मारी। सफल बच्चों को संस्थान के निदेशक ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी, साथ ही साथ सभी शिक्षकों ने चयनित हुए बच्चों को आगे भविष्य में अच्छा करने के लिए शुभकामनाएं भी दी।
बताते चलें कि राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा नीट 2022 के परिणाम घोषित होने के बाद आकाश इंस्टीट्यूट में मानों खुशियों का सैलाब आ गया हो। बच्चे रात से ही अपने रिजल्ट को ऑनलाइन चेक करने में व्यस्त दिखे। 18 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है नीट यूजी की रिजल्ट भी घोषित कर दी जा चुकी है। वहीं संस्थान के एकेडमिक हेड नौशाद हसन ने कहा कि अन्य बड़े शहरों की अपेक्षा यहां अच्छा रिजल्ट आया है।
उम्मीद करता हूं आगे भी इससे अच्छा रिजल्ट बच्चे देंगे। कोचिंग के नीट 2022 के रिजल्ट में सफल छात्र कुमार शुभम ने बताया यहां की पढ़ाई अच्छी है और यहां के रूटीन से अगर बच्चे पढ़ें और मेहनत करें तो सफलता उसके कदम चूमेगी। साथ ही उन्होंने अपने और अन्य दोस्तों के लिए कहा कोई जरूरी नहीं कि आप 16 से 18 घंटे पढ़ें अगर आप 8 से 10 घंटे भी मन लगाकर पढ़ते हैं, सच्ची लगन से पढ़ते हैं तो वही आपको सफलता तक पहुंचाएगी।
रिपोर्ट.. श्यामानंद सिंह भागलपुर