यूट्रस के ऑपरेशन के दौरान महिला की निकाली गई दोनों किडनी, निजी नर्सिंग होम के झोला छाप डॉक्टर हुए फरार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर में एक बार फिर झोला छाप डॉक्टर के कारनामे ने तूल पकड़ा है। दरअसल डॉक्टर की ऑपरेशन की वजह से मरीज की जान पर बन आई है। ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत नाजुक है। दरअसल ऑपरेशन के बाद जांच में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, पता लगा कि जिस निजी नर्सिंग होम में महिला के यूट्रस का ऑपरेशन हुआ था। वहां पर उसकी किडनी निकाल ली गई। मामला बरियारपुर ओपी के बाजी का है। घटना सुनीता देवी के साथ घटी है।

परिजनों का कहना है कि पीड़िता के पेट में दर्द था तो उसे लेकर नर्सिंग होम गए। वहां जांच करने के बाद यूट्रस हटाने की बात कही गई। वे लोग तैयार हो गए। ऑपरेशन करने के लिए डॉक्टर बाहर से बुलाने की बात कही गई। बाहर से डॉक्टर आए और ऑपरेशन हुआ, लेकिन इसके बाद मरीज की हालत बिगड़ने लगी।

उसे पटना ले जाने को कहा। वहां कई हॉस्पिटल में गए। जहां जांच में पता लगा कि महिला की दोनों किडनी निकाल ली गई है। घटना की सूचना पर पहुंची बरियारपुर थाना की पुलिस ने मामले में लिखित शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है।

मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article