नालंदा में अध्यक्ष पद का चुनाव विवादों में घिरा, जानिए क्या है मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा जिला छात्रावास अध्यक्ष पद का चुनाव विवादों में घिर गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों नालंदा जिला छात्रावास में अध्यक्ष पद पर जदयू के पूर्व एमएलसी राजू यादव को चुन लिया गया था। अब यह विवाद विवाद बढ़ता ही जा रहा है। आज यादव समाज के नेताओं के द्वारा एक प्रेस वार्ता किया गया।

जिसमें यादव समाज के नेता अरुणेश यादव और मनोज यादव ने कहा कि विगत 4 दिन पहले फिर से इस नालंदा जिला यादव छात्रावास को कब्जा करने हेतु अपने बाहुबल का प्रयोग कर कुछ तथाकथित लोग एक नकली बैठक बुलाकर स्वयं माला पहनकर छात्रावास के अध्यक्ष बन गए हैं जो नियम के विपरीत है। कोई बाहरी व्यक्ति छात्रावास का अध्यक्ष नहीं बन सकता है इस नौटंकी में तथाकथित लोगों की मंशा भी जग जाहिर हो गया है कि वह अपने बच्चे को महंगे कॉलेज के राज्य से बाहर पढागे लेकिन नालंदा जिला के आम यादव गरीबों के बच्चे नहीं पढ़े।

गौरतलब है कि लालू यादव के राज समाप्त होने के बाद नालंदा जिले के यादव 20 वर्ष पीछे चले गए थे अब जब समय आगे बढ़ने का है तो तथाकथित लोग व जदयू के एजेंट समाज को पीछे धकेलने में लगे हुए हैं । अपने बाहुबल का प्रयोग कर जदयू के तथाकथित एजेंट स्वघोषित अध्यक्ष पर नालंदा जिला के यादव समाज को घृणित करने का काम कर रहा है। इसलिए यह अध्यक्ष पद को रद्द करते हुए पुनः अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया जाए।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article